भला हो हनी सिंह और जॉन सीना का..
जिसने आज के बच्चो को फैशन के नाम पे बाल बारीक़ छोटे रखना सीखा दिया..
हमारी तो सबसे ज्यादा कुटाई ही बालो को लेके हुई थी।।
हम दिलजले के अजय देवगन बनके घूमते थे,
और जिस दिन पापा के हाथ लग जाते
उस दिन नाईं की दुकान से क्रन्तिविर के नाना पाटेकर बनाके ही घर लाते थे।।।
साल भर जो लोग #AC में बैठते हैं
अब मार्च ending में
#CA के पास बैठेंगे
ये भी तख्ता पलट ही हैं
जिस उम्र में आज कल
बच्चों के दिल मे घण्टी बज रही है…
उस उम्र में हम…
लोगों के घरों की घण्टी बजा कर
भाग जाया करते थे। 🙁😜
एक आदमी कुम्भ मेले में प्रार्थना कर रहा थ
हे प्रभु, न्याय करो…
हे प्रभु, न्याय करो
हमेशा भाई-भाई को बिछड़ते देखा है कुम्भ में …
कभी पति-पत्नी पर भी try करो !
बहिन की बिदाईपर छोटा भाई बोला:
पापा, दीदी रो रही है लेकिन
जीजू तो नहीं रो रहे!
बेटा, दीदी गेट तक रोएगी, जीजू
कब्र तक रोएगा..!! 😂
कल शाम बीवी ने मुझे बोला कि आपके पास गर्म मोज़े नही है, चलो मार्केट 😃😃
वापसी में हमारे हाथो में 3 शाल, 2 गर्म कुर्ती, 4 लेगिंग्स और 3 कार्डिगन्स थे,
और मेरे लिए ये आश्वासन कि 😨
इस मार्केट में मोज़े अच्छे नही थे,
कल किसी अच्छे से मॉल में लेने चलेंगे! 😢😂
भगवान ने एक बुढे से पूछा :-
अब तुम्हारा बुढ़ापा आ गया है।
कर्म के हिसाब से मुझे तुमको बीमारी देनी होगी।
तुम्हारी भक्ति की वजह से दो में से एक बीमारी चुनने का मौका देता हूँ।
या तो “याददाश्त खो जाएगी” या “हाथ पैर काँपेंगे”!
बुढे ने अपने मित्र से पूछने की इजाजत लेकर मित्र से पूछा :-
मित्र ने कहा कि हाथ पाँव काँपने की बीमारी माँगना।
क्योंकि गिलास में से एकाध पेग छलक जाए तो कोई बात नहीं।
पर बोतल रखी कहाँ हैं, ये ही भूल जाओ तो भारी मुश्किल हो जाएगी। 😝😝😝😝😝
एक सच्चा दोस्त गलत सलाह कभी नही देता।।
दो बाते हमेशा याद रखना..
1. मुश्किल से घबराना नहीं!
2. सर्दियो में नहाना नहीं! 😂😃😀
पत्नी :- मेरी ये समझ में नहीं आता की कई साल से..
मैं करवा चौथ का व्रत नहीं रख रही फिर भी तुम पूर्ण स्वस्थ कैसे रहे हो।
पति :- मैं बहुत नियम संयम से रहता हूँ इसलिए।
पत्नी :- मुझे बेवक़ूफ़ समझ रखा है क्या ?
सच सच बताओ वह कौन है
जो तुम्हारे लिए करवा चौथ का व्रत रखती है
प्रेमिका : हैलो! कहाँ हो?
प्रेमी : मोटीवेट कर रहा हूँ।
प्रेमिका : किसे?
प्रेमी : किसे क्या मतलब? तेरा वेट कर रहा हूँ एक घंटे से.. मोटी!
चूहे को लगी बिल्ली गोरी गोरी,
दोनो लगे मिलने चोरी चोरी,
चूहा बोला:
“आओ खेले आंख मिचौली,
बिल्ली चूहे को खा कर बोली
“Jaanu sorry !
I Hate Love Story”
No comments:
Post a Comment